जनपद रामपुर:-
सैदनगर ब्लाक के कंपोजिट स्कूल पहुंचें पूर्व केंद्रीय मंत्री, बच्चों से प्रश्नों के सटीक उत्तर मिलने पर प्रशंसा की
रामपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार सुबह नौ बजे सैदनगर जाते समय रास्ते में ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में निरीक्षण के लिए कुछ देर रुके।इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी भी थे। विद्यालय में प्रवेश करने के बाद वह कक्षा तीन में गए और वहां पर स्कूल में बने स्मार्ट क्लास में एलइडी टीवी पर डिजिटल माध्यम से पढ़ाई हो रही थी तभी उन्होंने कक्षा 3 में सभी बच्चो से उनका नाम पूछ कर परिचय प्राप्त किया।इस दौरान बच्चों ने उन्हें सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर के तौर पर राष्ट्रपति का नाम,प्रधानमंत्री का नाम, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का नाम भी बताया।जिससे वह काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने कक्षा 3 के सभी बच्चों को भविष्य के लिए आशीर्वाद स्वरुप शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में बनाए गए स्मार्ट क्लास में डिजिटल माध्यम से हो रही पढ़ाई बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर विद्यालय के भौतिक वातावरण एवं अनुशासन की सराहना की।
विद्यालय परिसर के एक हिस्से में गेंदे के पौधों की वाटिका में प्रत्येक पौधे के साथ लगी हुई तख्तियों पर कुछ नाम लिखे हुए थे,इसके बारे में पूछने पर स्कूल स्टाफ ने बताया कि यह गेंदे के पौधे 5-5 बच्चों ने ग्रुप बनाकर मिलकर लगाए हैं और इस पर जो तख्तियां लगी है,उस पर बच्चों ने अपने पिताजी का नाम लिखा है और इसको “एक गेंदे का पौधा पिताजी के नाम” थीम की संज्ञा दी है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बच्चों द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।स्कूल के स्टाफ से वार्ता के दौरान स्कूल के स्टाफ ने उन्हें बताया कि आज प्रदेश स्तर पर बच्चों की अपार आईडी दिवस मनाने का आदेश विभागीय स्तर पर आया है।जिसके अनुसार प्रत्येक बच्चे की एक अलग यूनिक आईडी होगी जिसे अपार आईडी का नाम दिया गया है।इस आईडी में हर बच्चे का पूरा विवरण दर्ज होगा और यह विवरण सभी जगह कार्य करेगा।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश स्तर के इस कदम की सराहना की।इस अवसर पर चिरंजीव गुड्डू,मलखान सिंह, रजिया बेगम,संगीता यादव,नेहा कश्यप,रजनी गुप्ता,शहनाज फातिमा,शाज़िया बी आदि उपस्थित रहे।