तहसील प्रशासन ने दो स्थानों पर भूमि की पैमाइश कर, कब्जा मुक्त कराया 


 

जनपद रामपुर:-

जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर  राजस्व विभाग  ने कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर  भूमि की पैमाईश कर उसे कब्ज़ा मुक्त कराया।साथ ही मंगलवार को   तहसीलदार बिलासपुर निश्चय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम तहसील क्षेत्र के गांव अनवरिया तालिबाबाद पहुंची।टीम ने यहां राजस्व भूमि की पैमाईश की और बुल्डोजर से कब्ज़ा मुक्त करवा दिया।इस दौरान कब्जाधारियों ने हंगामा भी किया,लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते वह ज्यादा देर विरोध नहीं कर पाए। और टीम  शनिवार के बाजार में पहुंच गई। टीम ने यहां भी राजस्व भूमि की पैमाईश की और निशानदेही करके भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवाने लगी।जिस पर कुछ लोग अपनी अपनी आपत्ति दर्ज करवाने लगे। लेकिन, वहां मौजूद तहसीलदार ने उन्हें जमकर हड़काया और क़ानूनी कार्रवाई का रौब दिखाया।इस पर तहसीलदार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व भूमियों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। सरकारी भूमियों पर कब्ज़ा किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। यह अभियान तहसील में लगातार जारी रहेगा तथा कब्जाधारी स्वयं ही राजस्व भूमियों से अपने अपने कब्जे हटा लें।इस मौकें पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार, मानवेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक नसीर अहमद, विष्णु शर्मा, लेखपाल यशपाल चौधरी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!