जनपद रामपुर :- शाहबाद :- जिला रामपुर की तहसील शाहबाद में शनिवार की रात को संभल के थाना चंदौसी क्षेत्र के गांव कैथल निवासी उमेश रुद्रपुर जा रहे थे जाते समय अज्ञात डंपर चालक ने शाहबाद के तालिकाबाद चौराहे पर टक्कर मार दी हादसे में उमेश की एक टांग टूट गई सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया रविवार को शाहबाद के अहमद नगर गांव निवासी चंद्रसेन और ठिरिया जदीद गांव निवासी अनिल की बाइकों की आमने सामने से ढकिया क्षेत्र में टक्कर हो गई हादसे में चंद्रसेन की टांग टूट गई जिन्हें सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रसेन को रेफर कर दिया ढकिया चौकी क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव निवासी नरेश शाहबाद आ रहे थे रविवार दोपहर को इनकी बाइक के सामने अचानक महिला आ गई और इनकी बाइक महिला से जा टकराई हादसे में नरेश के गंभीर चोटें आई लेकिन महिला के हल्की फुल्की चोटें आई नरेश को भी चिकित्सकों ने रेफर कर दिया दूसरी ओर बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी आरिल महेश और शाहबाद के मौहल्ला अफगानान निवासी हसनैन भी सड़क हादसे में घायल हो गए वहीं पीपला गांव निवासी पीरबख्श अपनी पत्नी शाइन और बेटे अरहान (1) के साथ बाइक से शाहबाद आ रहे थे शाहबाद आते समय रामपुर रोड स्थित मंडी के निकट एक चालक ट्रैक्टर को मोड़ रहा था तभी ट्रैक्टर मोडते समय शाहबाद आ रहे बाइक सवार दंपती से टकरा गया हादसे में दंपती और बालक के गंभीर चोटें आई जिन्हे राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया इस हादसे में बालक के गंभीर चोटें थी।