
जनपद रामपुर:-
पंक्चर मिस्त्री व चौकीदार को हमलावरों ने उतारा मौत के घाट
डीआईजी व एसपी पहुंचे मौकें पर, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने की जांच
रामपुर।सिविल लाइस इलाके में हाईवे पर पंक्चर दुकान के एक मिस्त्री और कार वर्कशॉप के चौकीदार की डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई।डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।सूचना के बाद डीआईजी-एसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी जांच पड़ताल की। अहमदनगर जागीर फरजंद अली(50) पंक्चर मिस्त्री रविवार की रात अपनी दुकान पर सो रहे थें जबकि उसकी दुकान से कुछ ही दूरी पर स्थित कार वर्कशॉप के बाहर चौकीदार ताहिर (45) तैनात था।माना जा रहा है कि हमलावरों ने पहले फरजंद पर हमला किया जब ताहिर उसे बचाने आया तो,उसे भी बेहरमी से मार डाला। सोमवार सवेरे जब फरजंद अली का पुत्र दुकान खोलने पहुंचा तो, वहां पिता का शव लहुलुहान अवस्था में देख उसकी चीख-पुकार मच गई,और उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को दोनों शव करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बरामद कर लिए।वहीं डबल मर्डर के बाद पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुला लिया गया।कुछ ही देर बाद डीआईजी रेंज मुरादाबाद मुनिराज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र खुलासे के लिए निर्देशित किया।एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं,और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है,एसपी ने बताया हत्या के पीछे रंजिश या लूट की आंशका जताई जा रही है।

