जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा मुकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में सौर ऊर्जा के प्रयोग को अधिकाधिक बढावा देने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा नीति-2022 लागू की गयी है। इसके अन्तर्गत आगामी 05 वर्षों में 30,000 सूर्य मित्रों को तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया इस नीति के तहत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में युवा मानव शक्ति को सौर ऊर्जा की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हें पारंगत किया जाएगा और इन प्रशिक्षित युवा शक्ति को *सूर्यमित्र* का नाम दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित युवा शक्ति सूर्यमित्रों द्वारा सौर ऊर्जा के विभिन्न संयंत्रों की स्थापना, अनुरक्षण और संचालन कर स्वतः रोजगार का कार्य कर अन्य जरूरतमंदों को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम बनाना है।
इसके लिये उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी लगभग 6000 सूर्यमित्रों को 3 प्रशिक्षण केन्द्रों क्रमशः लखनऊ, मऊ, कन्नौज तथा चिन्हित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षित कराया जाना प्रस्तावित है।सूर्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्किल इण्डिया के पाठ्यक्रम व मानकों के अनुरूप सूर्यमित्र को 45 दिवस का आवासीय एवं निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।योजना के लिए निर्धारित पात्रता के अंतर्गत अभ्यर्थी को 10वीं पास व आईटीआई/डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल,इलेक्ट्रोनिक्स, सिविल मेकेनिकल,फिटर, इन्दूमेन्टेशन, वेल्डर एवं इन्टर साइन्स)धारक होना चाहिए।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने संस्थान के माध्यम से नामांकन करा सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, प्रथम तल कमरा नं0 47, विकास भवन, रामपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।