जनपद बरेली:-
राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी ने अपना प्रदेश सचिव रिछा के वहीद अहमद को बनाया। प्रदेश सचिव बनाए गए वहीद पहले भी पार्टी को जिला स्तर पर सेवा दे चुके है। उन्हें पार्टी ने पहले जिलाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया था।
राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके वहीद अहमद को पार्टी ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव नियुक्त कर दिया। राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी ने कहा कि अगर प्रदेश सचिव बनाए गए वहीद अहमद का जनता के प्रति कार्य व व्यवहार अच्छा रहा तो पार्टी उन्हें 118 विधानसभा से टिकट दे सकती है। संवादाता से बातचीत में प्रदेश सचिव वहीद अहमद ने बताया कि वह 2027 में 118 विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है, और उन्हें बहेड़ी की जनता का साथ मिल रहा है और बहेड़ी की जो नई पीढ़ी है युवा है उनका मुझे काफी साथ मिल रहा। बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि उनका काम छोटे स्तर के है और वह हमेशा पब्लिक के बीच में रहते है और पब्लिक के ही साथ रहना चाहता हूं। मुझे राजनीति नहीं आती। मैं जनता के बीच रहकर कार्य करना चाहता हूं।