बिलासपुर में राज्यमंत्री औलख ने भाखड़ा वियर गेटों का शिलान्यास किया


जनपद रामपुर :-                          बिलासपुर में राज्यमंत्री औलख ने भाखड़ा वियर गेटों का शिलान्यास किया

-यूपी में पहली परियोजना से उनकी विधानसभा में ऑटोमैटिक वियर गेटों का निर्माण हो रहा,मिलेगी किसानों को राहत

जनवरी माह में भाखड़ा के पुराने पुल का भी निर्माण शुरू हो जाएगा:औलख

बिलासपुर।कृषि राज्यमंत्री औलख ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए भाखड़ा डैम से दो नदियां मिलकर उनकी 12 शाखाएं नहरें निकलती है, जिससे हजारों एकड़ के किसान सिंचाई करते हैं,ऑटोमैटिक गेट बन जाने से किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा।इस योजना में यूपी में पहली बार गेटों का निर्माण होगा।राज्यमंत्री औलख रविवार की दोपहर हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित भाखड़ा के ऑटोमैटिक वियर गेटों के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थें।उन्होंने कहा इस परियोजना से उड़ीसा के बाद उत्तरप्रदेश में उनकी विधानसभा में भाखड़ा वियर गेटों से शुरूआत की जा रही है,उन्होंने कहा इस कार्य के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को शासन से 8 करोड़ 70 लाख रूपए स्वीकृत होने के बाद बरसात से पहले ही गेट निर्माण होने के बाद जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे।कहा कि लगभग 105 साल पहले अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया डैम सबसे बड़ा और मजबूत है,इस डैम से भाखड़ा व सैंजनी दो नदियां और उनकी शाखाएं मिलाकर 12 नहरें निकलती है,जिससे हजारों एकड़ के किसानों की सिंचाई होती है,और वह किसान बहुत परेशान थें, उन्होंने कहा बरसात आने पर डैम के पटले खुले,और जब तक पानी बंद नही होता,तब तक यह पटले खड़े नही होते थें हालांकि विभागीय टीम मेहनत जरूर करती थी लेकिन किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था।अब आधुनिक गेटों के निर्माण होने से किसानों को राहत मिलेगी।वियर बनाने वाले संजय बणाना व उदित बणाना आदि ने आधुनिक गेटों की खासियत और इससे मिलने वाले फायदें गिनाए।इससे पूर्व राज्यमंत्री ने योजना के आधुनिकीकरण का संयुक्त रूप से फीता काटकर व पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।इस मौकें पर ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल,मिलक ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार,सुरेन्द्र कुमार कुक्कू,हरजीत सिंह,रवि यादव, रोहिताश मौर्य,अधीक्षण अभियंता संजीव मित्तल,अधिशासी अभियंता नवीन कुमार,एसडीओ सलमान अहमद, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह,,सौरभ सक्सेना एडवोकेट,अनिल मदान,चेतन परूथी,डा.बलविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!