केसरी होटल NH- 87 हाइवे किनारे के पास टूटा हुआ नाला दे रहा मौत को दस्तक


 

जनपद रामपुर:-

सह संपादक/ आर के कश्यप

बिलासपुर से NH – 87 नैनीताल रोड हाईवे निकट केसरी होटल के पास टूटा हुआ नाला दे रहा है मोत को दस्तक कांट्रेक्टर की लापरवाही की पोल खोलता दिखाई दे रहा है! नाले में इस्तेमाल की गई सरिया मानक के अनुरूप इस्तेमाल नही की गई हैं । जिसकी हकीकत टूटा हुआ नाला खुद वयां कर रहा है नाले में इस्तेमाल हुआ मेटेरियल की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने के कारण नाले की स्थिति बदहाल है जो किसी बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रही है और एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई हैं । अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो टूटा हुआ नाला कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है । कांट्रेक्टर की लापरवाही की वजह से किजी की जान भी जा सकती हैं सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहता हू ताकि इससे होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके और कांट्रेक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाई जा सके !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!