मुरादाबाद:-
सह- सम्पादक/ आर के कश्यप
नौगांवा सादात इलाके में रात तेंदुए के एक बच्चे को जंगली जानवरों ने निशाना बना लिया और उसे नोच-नोचकर मार डाला।आज ग्रामीण जब खेतों की ओर पहुंचे तो उन्होंने तेंदुए के बच्चे को मृत अवस्था में देखा। पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां मृतक तेंदुए के बच्चे के शव को कब्जे में लिया। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के बच्चे का पीएम कराया है।पूरा मामला अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा का है। बुधवार को ग्रामीणों को खेतों में एक तेंदुए के बच्चे का शव पड़ा मिला। उसके शरीर को बुरी तरह नोचा गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर आ गई।वन विभाग की टीम ने तेंदुए के बच्चे के शव को कब्जे में लिया और नर्सरी ले गए। उधर इस मामले में डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि तेंदुए के बच्चे पर जंगली जानवरों द्वारा हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और तेंदुए के बच्चे के शव को कब्जे में लिया गया है। पीएम कराया जा रहा है।