जनपद रामपुर:-
सह-संपादक/ आर के कश्यप
बिलासपुर: न०. प०. परिषद बिलासपुर में जनता वाटर टैक्स की वसूली जनता को बिना सुविधा दिये वसूल रही है बिलासपुर की जनता का कहना है कि जहां योगी सरकार पेयजल आपूर्ति के लिए योजना बना रही है और पेयजल को सीवर लाइनो के द्वारा घर – घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है वही जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में सीवर लाइनों का बुरा हाल है कई जगहों पर सीवर लाइनो के फटे होने की वजह से घरो में गंदा पानी जा रहा है जिस पर नगर पालिका परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जनता का कहना है कि जब न०प० परिषद वाटर टैक्स वसूल रही है तो नगर पालिका परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह (KMNO4) के एम एन ओ फोर युक्त पेयजल की व्यवस्था बिलासपुर की जनता को कराये ताकि घरो तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नगर वासियों को मिल सकें । न०. प०. परिषद वाटर टैक्स की वसूली तो कर रही है लेकिन जनता को शुद्ध पेयजल व्यवस्था पर सवालिया निशान लगना लाजमी है आखिर शुद्ध पेयजल आपूर्ति का जिम्मेदार कौन?