मुरादाबाद:-
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
ठाकुरद्वारा। शनिवार की बाज़ार में फड़ लगाने वाले अनेक लोगों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
शुक्रवार को नगर की फड़ यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि शनिवार का बाज़ार पिछले 50 वर्षों से लगता चला आ रहा है लेकिन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अफरा तफरी और डर का माहोल बनाकर पुलिस के बल पर उक्त बाजार को हटवाने का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि उनके द्वारा पैदा किये डर के कारण फड़ वाले अपना सामान छोड़कर भाग जाते हैं। फड़ यूनियन का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी ने बिना कोई मीटिंग किये हुए बिना किसी निर्णायक कार्य समिति व योजना के मनमाने ढंग से बाजार को हटाने की मुहिम छेड़ दी है।इस मामले उपजिलाधिकारी तक को नही बताया जाता है, ज्ञापन में कहा गया है कि फड़ व हाथ ठेले वाले स्वम् भी सड़को पर फड़ नही लगाना चाहते हैं बल्कि वह मदरसे की खाली और सड़क से अंदर पड़ी भूमि में अपने फड़ लगाना चाहते हैं। फड़ यूनियन का कहना है कि उसने अपने खर्च पर उक्त बाजार की व्यवस्था के लिए 5 गार्ड भी रखे हुए हैं जो बाजार को सड़क पर लगने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हैं। फड़ यूनियन ने मांग की है कि इस मामले में छोटे गरीब व मजदूर फड़ वालो को सुरक्षित स्थान दिलाते हुए वर्षो से लगते आ रहे बाजार को आम सहमति से लगवाया जाए। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी लियाकत अंसारी,भाजपा नेता शिवेन्द्र बन्धु गुप्ता, राकेश दानव,शराफत हुसैन, रफीक अहमद,शाहरुख आदि अनेक लोग मौजूद रहे।