जनपद बरेली:-
उत्तर प्रदेश के औरेया जिले से एक मामला सामने आ रहा है. यहां एक नाबालिक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जिसमें उसने आरोप लगाया है. कि उसके पिता, चाचा और दादा ने उसका यौन शोषण किया है. उसने पुलिस को बताया कि वह दो महीने से प्रेग्नेंट है.
पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामले को दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने PACSO एक्ट के अलावा कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी एक महिला रिश्तेदार के साथ गुरुवार, 26 दिसंबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
उसने आरोप लगाया कि उसके दादा, पिता और चाचा पिछले कुछ महीनों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे. जिसकी वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई.
औरैया के ACP आलोक मिश्रा ने बताया,
“लड़की ने पुलिस को बताया कि वह करीब दो महीने की गर्भवती है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
बलात्कार समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
और तीनों आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम भी लगाया गया है.
तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. बाकी कानूनी कार्रवाई और परीक्षण कराए जा रहे हैं.”
‘मां का भी करते थे यौन शोषण’
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने दावा किया कि उसके परिवार के सदस्य लगातार उसका यौन शोषण कर रहे थे.
जिस वजह से कुछ महीने पहले वह घर छोड़कर अपनी मां के साथ दूसरे स्टेट चली गई थी और वहीं रह रही थी.
पीड़िता ने ये भी खुलासा किया कि परिवार के सदस्य उसकी मां का भी यौन शोषण करते थे. इसके बाद पीड़िता के पिता और चाचा वहां गए और उन दोनों को अपने साथ वापस ले आए.
पुलिस ने बताया कि गांव लौटने के कुछ दिनों बाद ही लड़की की मां की मौत हो गई. इसके बाद से तीनों आरोपियों ने लड़की का यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
इसके बाद हाल ही में लड़की ने अपनी एक महिला रिश्तेदार को आपबीती सुनाई, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही पीड़िता की मां की मौत की किन परिस्थितियों में हुई? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

