दिल्ली:-
भानु प्रताप नाम के युवा अधिकारी ने उत्तराखंड के एक साधारण परिवार की एक लड़की से बिना दहेज लिए शादी की, जिसके बाद उनकी शादी चर्चा में आ गई है. PCS अधिरकारी ने दहेज में सिर्फ एक रुपया और शगुन में सिर्फ एक नारियल लेकर शादी की. हर कोई भानु प्रताप और उनके परिजनों की तारीफ कर रहा है ! 2023 बैच के उप निरीक्षकों से भी अनुरोध है कि दहेज का लोभ जैसे क्रेटा कार सोने की लड़ परिजनों को अंगूठी बुलेट कुछ नकदी आदि छोड़कर एक अच्छा जीवन साथी चुने ..दहेज लेना एक सामाजिक और क़ानूनी अपराध है .