ऑनलाइन नंबरों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते नौ दबोचें


 

जनपद रामपुर:-

 

बिलासपुर/केमरी। मुर्गी फार्म के बंद पड़े मकान में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऑनलाइन नंबरों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते नौ लोगों को धर-दबोचा लिया । तलाशी में पुलिस ने उनके कब्जे से 19 हजार रुपए की नगदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बरामद किए हैं। सोमवार को केमरी थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान को सूचना मिली कि सैंजनी पुल के पास मुर्गी फार्म के बंद पड़े मकान में कुछ लोग ऑनलाइन नंबरों पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इस पर

थाने के उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचें और चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। वहीं जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया और भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस ने एक्शन लेते हुए वहां से नौ लोगों को धर दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 19 हजार रुपए की नगदी, सट्टा पर्ची कम्प्यूटर राइज, एक एलईडी, एक की बोर्ड, दो छोटे प्रिंटर, सीपीयू, दो स्कैनर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि बरामद

किए। थानाध्यक्ष ने बताया पकड़े गए लोगों में मुहल्ला इमामबाड़ा निवासी रफीक अहमद उर्फ छोटे मुहल्ला माजुल्लानगर निवासी अखलाख अहमद, पधान वाली मस्जिद निवासी तौफिक उल रहमान, अब्दुल मलिक, मुहल्ला इमामबाड़ा निवासी हजरतनूर, समी फिरोज, मुहल्ला माजुल्लानगर आयशानगर निवासी शफीकउद्दीन, थाना गंज के पूरन सिंह निवासी महताब सिंह, जनपद की कोतवाली के शाहबाद गेट कच्ची मस्जिद निवासी जुनैद मियां आदि नौ लोग शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!