स्कूल में 8 वर्षीय बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, सीढ़ियां चढ़ते वक्त अचानक सीने में उठा दर्द
अहमदाबाद के थलतेज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आठ साल की बच्ची की कथित तौर पर हार्ट अटैक से स्कूल में मौत हो गई. यह घटना 10 जनवरी, शुक्रवार सुबह की है, जब तीसरी कक्षा की छात्रा स्कूल पहुंचने के बाद सीने में दर्द की शिकायत करने लगी. स्कूल प्रशासन के अनुसार, बच्ची स्कूल में आते ही एक कुर्सी पर बैठ गई और उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद स्कूल स्टाफ ने उसे प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन एंबुलेंस देर से पहुंची.ऐसे में स्कूल स्टाफ ने उसे पास के जाइडस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.