नित्य समाचार सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
बिलासपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही बिलासपुर क्षेत्र के कुछ सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने गरीब और जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल और जूते बांटकर मानवता का परिचय दिया।
कार्यक्रम के तहत 14 जनवरी को दोपहर में महिला सुंदर कांड कीर्तन मंडली की ओर से खिचड़ी भोग प्रसाद का आयोजन किया गया। वहीं, ब्लॉक क्षेत्र के गांव में भी खिचड़ी भोग और कंबल-जूते वितरण का आयोजन किया गया।
इस पुनीत कार्य में समाजसेवी नगर पालिका बिलासपुर अध्यक्ष चित्रक मित्तल’ राजेश शर्मा, वीना वंदना शर्मा, अग्रवाल अवधेश सिंघल, नितिन गर्ग, अंजलि गर्ग, शिवांश गर्ग, अरुण कश्यप, अंश रस्तौगी, रमेश कुमार कश्यप, मदन लाल गंगवार और डॉक्टर विजय मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सैकड़ों जरुरतमंदों ने लाभ उठाया। इस पहल ने सामाजिक समरसता और सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया।