सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
कांठ : नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने और शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। मामला थाना क्षेत्र के गांव चांदखेड़ी से जुड़ा है दिसंबर माह में 28- 29 की रात में गांव की एक नाबालिक लड़की लापता हो गई जिसको बरामद करने की मांग लड़की की मां ने पुलिस से करते हुए थाना छजलैट क्षेत्र के गांव पोटा निवासी युवक सुधीर पुत्र महेंद्र पर शक जाहिर किया पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए लड़की की तलाश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक पर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने और शारीरिक संबंध स्थापित करने का आरोप था जिस पर पुलिस ने युवक को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।