जिलाधिकारी ने किया सुरेन्द्र चौहान को सम्मानित


नित्य समाचार प्रधान संपादक:-

*सहारनपुर*, सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद के सभी स्कूल संचालकों व प्रधानाचार्यों की मौजूदगी में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रशस्तिपत्र देकर प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान को आंगनबाड़ी केंद्रों को किट्स उपलब्ध कराने समेत जिला प्रशासन के विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम मे विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हे आगामी 24 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस व 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। गौरतलब है वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब,सहारनपुर सिटीजन फाउंडेशन सहित दर्जनों सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए है तथा गत वर्ष तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश चंद्र द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित सात किमी लंबी मतदाता जागरूकता पेंटिंग प्रतियोगिता मे सुरेंद्र चौहान को उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया था तथा सहारनपुर आगमन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा भी सम्मानित किया गया था।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा, उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान युवराज

सिंह, उपजिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी नकुड संगीता राघव, उपजिलाधिकारी देवबंद दीपक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कु.कोमल डीपीआरओ आलोक शर्मा संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!