महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
डीके सिंह,, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश मित्र समाचार न्यूज़ एजेंसी
रिपोर्ट – संवाददाता पीलीभीत
पूरनपुर। मृतक का वारंट लेकर दरोगा महिला के घर में घुस गया। महिला के मना करने के वावजूद दरोगा ने गाली गलौच कर महिला से अभद्रता की।
शिकायत एसपी से की है।
कोतवाली क्षेत्र की शेरपुर कलां पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात एक दरोगा मृतक का वारंट लेकर घर में घुस गया।
उसने मृतक की भाभी से गाली गलौज व अभद्रता की। ग्राम शेरपुर कलां निवासी शबनम पत्नी खुर्शीद ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि गुरुवार शाम वह घर में अकेली थी। इस दौरान दरोगा आकाश उनके मृतक जेठ खुशनूद खां का वारंट लेकर पहुंचा। वह बिना महिला पुलिस के घर में घुस गया। महिला घर में अकेली थी.
इस पर महिला ने पति के घर पर न होने की बात कही तो दरोगा ने गाली गलौज की उसके साथ अभद्रता की। आरोप है कि हाथ पकड़ कर कमरे मे ले जाने लगा। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग जमा हो गए।
भीड़ जमा होने पर दरोगा अभद्रता कर गाली गलौज काफी देर तक करता रहा। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और तमाम लोग कोतवाली जा पहुंचे।
उन्होंने आरोपी दारोगा के खिलाफ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी को लिखित तहरीर दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।