सहारनपुर :-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
सहारनपुर में गंगा सतलज ट्रेन से 21 वर्षीय युवती गायब हो गई, जिसके बाद उसके परिवार में चिंता बढ़ गई। परिजनों ने युवती के अपहरण की आशंका जताई है,
परिजनों के अनुसार, युवती लखनऊ से चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी,
ट्रेन के रुड़की और बलियाखेड़ी स्टेशन के बीच युवती ने अपने भाई को मैसेज किया, जिसमें लिखा था: “भाई मुझे बचा लो, मेरे S5 कोच में गुंडे आ गए हैं।”
युवती अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाई, और परिजनों ने जीआरपी सहारनपुर में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।