तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर महिला सहित दो घायल


संवाददाता

नित्य समाचार न्यूज़:-

*दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार 2022 मॉडल ने एक बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गई है मौके से कार चालक वाहन समेत फरार हो गया है बताया जा रहा है कि कार का पिछला हिस्सा चपटा हुआ था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हुआ है

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद बाइक सवार महिला समेत दोनों लोग सड़क पर गिर गई, जबकि आरोपी कार चालक बिना रुके समदा की ओर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी कौशांबी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध कार की तलाश शुरू कर दी है और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस कार या इसके चालक के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने के लिए कौशांबी पुलिस की मीडिया सेल के नंबर 94544 57702 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!