अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. ब्रेन हेमरेज होने के बाद उनका ब्लड प्रेशर भी हाई हो गया. इसके बाद उन्हें आनन फानन में श्री राम अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें हाई ट्रीटमेंट के लिए पीजीआई रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास की हालत अधिक गंभीर होने के कारण सिटी हॉस्पिटल न्यूरो केयर में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सीटी स्कैन की रिपोर्ट में 17 जगह पर ब्लड की क्लाटिंग होने की जानकारी दी गई. डॉक्टर के मुताबिक उन्हें सिवियर ब्रेन हेमरेज हुआ है. इसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके शिष्य प्रदीप दास से बातचीत में बताया गया कि हालत अभी स्थिर है