जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बिलासपुर:- पुरानी रंजिश के चलते एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई, जिनमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया तथा दो लोगों को हिरासत लिया। देररात एक पक्ष की ओर से चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना कोतवाली क्षेत्र के मुल्लाखेड़ा गांव की – है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह एक ही समुदाय के दो पक्षों में – पुरानी रंजिश को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर इसके बाद जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई, इससे बाद दोनों पक्ष पत्थरबाजी पर उतारू हो गए – जिनमें दोनों ही पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पुलिस फोर्स पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने स्थिति को नियंत्रित किया और दो लोगों को मौके से हिरासत में लेकर थाने ले – आए। आधा दर्जन घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया। दोनों पक्षों के घायलों में सुरेश प्रजापति व – बाबूराम पुत्र हुलासी राम, सर्वेश कुमारी पत्नी मंगलसैन, दीपक पुत्र मन्नू, रवि – कुमार पुत्र किशनलाल व मुकेश पुत्र मंगलसैन आदि शामिल हैं। वही गांव के प्रधानपति जोगेन्द्र सिंह समेत कुछ गणमान्य लोग कोतवाली पहुंचे – और दोनों पक्षों में समझौते को लेकर बैठक हुई लेकिन रात तक एक पक्ष – समझौते को लेकर राजी नही हुआ। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने – बताया कि एक पक्ष के रवि की और से गांव के ही मंगलसैन, दीपक, सुरेन्द्र – व टिंकू के खिलाफ देर रात मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।