जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी –
बिलासपुर। अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक टीम
ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 ट्रकों को सीज किया। इससे हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के निर्देश दिए उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात से रविवार की सवेरे तक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों गुजरने वाले 23 ट्रकों को चिन्हित किया गया जिनके द्वारा उत्तराखंड से खनन लोड करके उत्तर प्रदेश की सीमा में बिना वैध परमिट के प्रवेश किया गया था। इस प्रकार वैध परमिट (आईएसटीपी) की चोरी की पुष्टि होने पर इन सभी ट्रैकों को सीज करके उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर रात्रि 8-00 बजे से प्रातः 7-00 बजे तक निर्धारित चेक पॉइंट पर अधिकारियों की मौजूदगी में चेकिंग अभियान को गति प्रदान की जा रही है इसका उद्देश्य यह है कि अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके साथ ही ओवरलोडिंग और अवैध खनन की गतिविधियों पर भी सख्ती बरती जा सके। देर रात चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान सीज किए गए 23 ट्रको के विरुद्ध परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट तथा खान विभाग के अधिकारियों द्वारा खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालान एवं अन्य जरूरी कार्यवाही की गई है। इन ट्रकों में बजरी और रेता का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। डीएम के निर्देश पर जिले में सभी एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी लगातार सक्रिय है। निर्धारित चेक पॉइंट पर अधिकारियों की उपस्थिति और चेकिंग की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने की स्थिति का समय-समय पर जिलाधिकारी द्वारा औचक रूप से पहुंच कर सत्यापन भी किया जा रहा है। मानकों का सख्ती से अनुपालन हो तथा अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के साथ ही सुरक्षित परिवहन प्रणाली को लागू कराने की शासन की मंशा को जिलाधिकारी द्वारा जिले में प्रभावी ढंग से लागू कराया जा रहा है।