जनपद मुरादाबाद:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
मुरादाबाद में सपा जिला कार्यालय की जमीन को लेकर दोबारा उठी कार्रवाई की मांग, सांसद रूचि वीरा ने भाजपा सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, मुरादाबाद के पट्टे को निरस्त करने को लेकर शासन को भेजे गए पत्र ने एक बार फिर सियासत गर्मा दी है।
सपा सांसद रूचि वीरा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया है। सांसद ने कहा कि यह मामला पहले भी उठाया जा चुका है और अब एक बार फिर उसी विषय पर कार्रवाई की मंशा दिखाई जा रही है।
सांसद रूचि वीरा ने कहा, “यह कार्यालय वर्ष 1994 से समाजवादी पार्टी का अधिकृत जिला कार्यालय है और तब से लगातार वहीं संचालित हो रहा है।
इस प्रकार की कार्रवाई साफ तौर पर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। यह भाजपा सरकार की मानसिकता को दर्शाता है जो विपक्षी पार्टियों को दबाने की नीति पर काम कर रही है।”
वक्फ अधिनियम पर भी बोलीं सपा सांसद, कहा- सरकार की मंशा साफ नहीं
सिर्फ कार्यालय की जमीन ही नहीं, सपा सांसद ने हाल ही में वक्फ अधिनियम को लेकर उठे विवादों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “वक्फ संपत्तियों पर केंद्र सरकार के रुख से साफ झलकता है कि यह अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सीमित करने की एक सुनियोजित साजिश है। सरकार जनहित के बजाय सत्ता की राजनीति में लगी है।”
रूचि वीरा ने यह भी कहा कि सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को डराने या दबाने की कोशिशों से समाजवादी पार्टी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने साफ किया कि अगर जिला कार्यालय को लेकर कोई अनुचित कार्रवाई की गई, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएगी।