जनपद रामपुर:-
– नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी –
बिलासपुर :- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में घरेलू क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवा दिया। घटना बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया कलां के मुहल्ला आनंदनगर की है। गांव निवासी हरमीत सिंह एक कपड़े की दुकान पर नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात वह किसी काम से घर से बाहर था घर पर उसकी 32 वर्षीया पत्नी मनप्रीत कौर बच्चों के साथ अकेली थी। बताया जाता है कि मनप्रीत कौर ने घर के कमरें में जाकर पंखे में दुपट्टा डालकर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जबकि कमरे के बाहर तीनों बच्चे चीखते रहे। सूचना पर पहुंचे उसके पति के फांसी पर झूलते देखा तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने महिला को फंदे से नीचे उतरवाया और एंबुलेंस की मदद से बिलासपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर डॉक्टर में देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने महिला के सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की – कार्रवाई की जाएगी।