जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बिलासपुर :- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में भू माफियाओं ने मदन मित्तल निवासी मोहल्ला ज्यारत शीरी मिया, बिलासपुर, थाना व तहसील-बिलासपुर, जिला रामपुर की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की मदन मित्तल एक सामाजिक व प्रतिठिष्त व्यक्ति है। इनकी आराजी गाटा संख्या-110 ग्राम रतनपुरा, तहसील व थाना-बिलासपुर, जिला रामपुर में स्थित है, जिसके मालिक व काबिज तथा दर्ज कागजात माल है। दिनांक 19.04.2025 की दोपहर प्रार्थी जब अपनी उपरोक्त भूमि पर गया तो देखा कि वहाँ पर काफी संख्या में ईटो का चटटा लगा हुआ था जानकारी करने पर पता चला कि टेक्ट्रर ट्राली सं०-UP22AV7292 से ईटे उतारी गई है और यह ईटे जसपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम महतोष व राजेन्द्र सिंह पुत्र गुरवचन सिंह व गुरकीरत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिकरौरा व इनके साथियों ने साजिशन मदन मित्तल की भूमि पर अवैध कब्जा करने की नियत से व उनको परेशान करने की नियत से रखी है। उक्त लोग दबंग, हेकड़, असरदार व भूमाफिया लोग है। जमीन स्वामी मदन मित्तल ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम रतनपुरा में गाटा संख्या 110 में स्थित है। वे इस जमीन के कानूनी मालिक हैं और उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं। जमीन स्वामी मदन मित्तल का आरोप है कि ये लोग जमीन पर कब्जा करने की नीयत से ऐसा कर रहे हैं।पीड़ित के अनुसार आरोपी उनकी जमीन पर काम करने वाले मजदूरों को भी धमका रहे हैं। मामले की शिकायत लेकर वे कोतवाली गए,लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।इसके बाद उन्होंने तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की।मदन मित्तल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।उन्होंने कहा कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं।उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है।उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
उपरोक्त भूमि पर न्यायालय मे सिविल जज (जू०डी०), रामपुर मदन मित्तल बनाम राजेन्द्र सिंह आदि में मा० न्यायालय स्टे का आदेश दिनांक 30.10. 2024 को दिया जा चुका है। जिसमें मा० न्यायालय के सुस्पष्ट आदेश है कि “प्रार्थी के कब्जे एवं उपभोग में प्रतिवादिगण को किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप करने से निषेधित किया जाता है।” उक्त लोग गिरोहबन्दी करके साजिशन कभी भी मित्तल के साथ आमादा फौजदारी हो सकती है भविष्य में उक्त लोगो से मदन मित्तल की जान व माल को क्षति पंहुचा सकते है। उक्त लोग मित्तल को डरा धमका रहे है कि हम तेरी जमीन पर कब्जा भी करेगे और तुझे जान से भी मार देगे. कोर्ट के आदेश तो रखे रह जाते है। मदन मित्तल उक्त लोगों से बहुत ही डरे और सहमे हुए हैं उन्होंने सरकार व प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है