लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मिला दिव्य जाग्रति का प्रतिनिधिमंडल


 

जनपद रामपुर :-

समाचार न्यूज़ एजेंसी

देश में हो रहे धर्म परिवर्तन के विषय पर विचार साझा किए

 

रामपुर।दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री से मिला और उनसे शिष्टाचार भेंट वार्ता की गई।सोमवार को यह प्रतिनिधिमंडल संस्थान के स्वामी उमेशानंद व अभिषेक भारत के नेतृत्व में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा था।इस दौरान मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।इस दौरान देश में हो रहे धर्म परिवर्तन के विषय पर भी विचार साझा करते हुए स्वामी ने कहा कि धर्म परिवर्तन का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है।स्वैच्छिक धर्म परिवर्तन धार्मिक स्वतंत्रता का प्रतीक है,जबकि जबरन धर्म परिवर्तन सामाजिक तनाव, अविश्वास और विवाद का कारण बनता है।इससे सामाजिक एकता और सद्भावना प्रभावित होती है।धर्म परिवर्तन एक संवेदनशील विषय है। संविधान हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता देता है,लेकिन यह स्वतंत्रता किसी के अधिकारों का उल्लंघन किए बिना होनी चाहिए।जबरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन समाज और कानून दोनों के लिए अनुचित है।अतः धर्म परिवर्तन पर देश की केंद्रीय एवम किसी भी प्रांत की सरकार का रुख सख्त होना चाहिए।ऐसे धर्म विरोधी लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।प्रतिनिधिमंडल में विशेष जी और अनूप जी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!