इटावा में कथा वाचक का अपमान सनातन संस्कृति सभ्यता का अपमान ( उमाकांत पांडे)


रामपुर जनपद :-👁👁

⚡नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏

👉राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी ने कहां कि इटावा में हुई कथा वाचक का अपमान सनातन संस्कृति सभ्यता का अपमान है।

👉‏इटावा में सनातन धर्म संस्कृति सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए कथा वाचक अपने स्तर से भक्त जन को सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार प्रवचन दे रहे थे इसी बीच जो घटना घटित हुई है वह मानसिक दिवालियापन का सबूत है क्योंकि सनातन संस्कृति सभ्यता में शबरी के झूठे बैर भी खा कर एक मानवतावादी दृष्टिकोण का संदेश दिया गया था वहीं लव कुश को महर्षि बाल्मीकि के आश्रम में शिक्षा दीक्षा के लिए छोड़ा गया था महर्षि बाल्मीकि महर्षि रविदास सनातन संस्कृति की मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं और भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को गले लगा कर समानता का भाव पैदा करने का संदेश दिया था वहीं असत्य पर सत्य की विजय और धर्म रक्षा के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने रावण से युद्ध किया और सत्य को उजागर करने के लिए महाभारत भी हुआ और भगवान श्री राम ने रामराज्य की स्थापना भी समानता के लिए स्थापित किया लेकिन उसी सनातन संस्कृति में इस प्रकार की घटना अशोभनीय है और मानवीय आधार पर सही नहीं है और मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है क्योंकि कथा वाचक की जाति धर्म भाषा क्षेत्रवाद नहीं होता है केवल निष्ठा पूर्वक कथा वाचक अपने स्तर पर सनातन संस्कृति सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए प्रवचन करते हैं जिसकी धार्मिक मान्यता है और धर्म के नाम पर अधर्म करने का किसी को भी अधिकार नहीं है और ऐसा करने वाले लोग अधर्मी लोग हैं धार्मिक नहीं इसलिए राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी ऐसे अमानवीय कृत्य की खुले तौर पर निंदा करतीं हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके इसके लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की हम मांग करते हैं‏


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!