जनपद रामपुर :- 👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
शाहबाद। पटवाई क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शाहबाद के किन्नरों ने कोल्डड्रिंक में नशा देकर प्राइवेट पार्ट काट दिया। हालत गंभीर होने पर उसे सोमवार को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया। घटना के बाद से युवक की पत्नी और भाई
आक्रोशित हैं। युवक जागरण पार्टी में डांस करता है।
पीड़ित युवक के अनुसार कुछ दिन पहले वह पटवाई क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ कार्यक्रम में शामिल होने बदायूं के बिसौली क्षेत्र में जा रहा था। जाते समय युवक के परिचित दो किन्नरों समेत पांच लोग शाहबाद में मिल गए। वह सभी जबरन उसे अपने साथ ले गए।
पीड़ित युवक का आरोप है कि सभी ने उसे कोल्डड्रिंक में नशा देकर बेहोश कर दिया और उसके बाद जब उसे होश आया तो उसका प्राइवेट पार्ट कट चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे शाहबाद कोतवाली लेकर पहुंचे। थाने में युवक को जख्मी हालत में देखकर सीएचसी में भर्ती कराया।
डॉक्टर ने करीब एक घंटे तक उस जख्मी युवक का इलाज किया।
डॉक्टर ने हालत को बेहद गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवक की शादी हो चुकी है और उसकी बेटी भी है। कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि युवक का आरोप है कि कुछ किन्नर लोगों ने मिलकर उसका प्राइवेट पार्ट काटा है, तहरीर अभी नहीं दी गई है। युवक का इलाज चल रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।