जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह
बिलासपुर । जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में नगर पालिका टीम ने अभियान के दूसरे दिन सड़कों पर अवैध रूप से निर्माण कराए चबूतरे, स्लैप आदि पर हथौड़ा चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इससे हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार की दोपहर स्थानीय नगरपालिका परिषद की टीम ने सिनेमा रोड से पुरानी सब्जी मंडी भ्रमण किया इस दौरान दुकानदारों व गृहस्वामियों द्वारा नाले-नालियों पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराए गए चबूतरे, स्लैप आदि पर हथौड़ा चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई मगर पुलिस बल देख कोई भी अतिक्रमण विरोध नही कर पाया, यह कार्रवाई शहर में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक की कार्रवाई जिससे हड़कंप मचा रहा। ज्ञात हो कि बीते बुधवार को पालिका सभागार चेयरमैन चित्रक मित्तल ने व्यापारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर शहर को पॉलीथिन और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सुझाव व सहयोग मांगा था। साथ ही कर्मचारियों को नगर में निरंतर एक माह तक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया था। इस मौके पर रूपेश सक्सेना, विजय अनार्य, ललित, मोहम्मद आरिफ, शबाब रजा खां, शुजाईद खां, अनिल सक्सेना आदि मौजूद रहे।

