नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
बिजनौर। 👉उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सैनी की दिवंगत माता को श्रद्धांजलि देने आए थे। इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को भी परखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने गंगनहर पटरी मार्ग को देखा। साथ ही अफसरों से भी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बात की। उनके हवाई निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ नगीना के गांव हुरनंगला में पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सैनी की दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी। भूरापुर गांव में हेलीपेड बनाया गया था। उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ नगीना आते हुए मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा मार्ग का जायजा लिया। सीएम ने नहर पटरी कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया। बिजनौर पहुंचने पर उन्होंने अफसरों से कांवड़ यात्रा को लेकर की गई तैयारियों पर इनपुट भी लिया। सीएम ने मुजफ्फरनगर, मेरठ से होते हुए मुरादनगर की ओर जाने वाली नहर की पटरी का मुआयना किया। उक्त नहर पटरी को कांवड़ मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
बता दें कि सावन माह की कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बिजनौर में बाकायदा ट्रैफिक प्लान बन चुका है। यहां 20 जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इन प्वाइंट पर यातायात पुलिस के 90 सिपाही तैनात कर दिए गए हैं। नौ जुलाई की शाम से डायवर्जन लागू होने की संभावना है।