* जनपद रामपुर :-👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
👉 जनपद रामपुर वासियों को सूचित किया जाता है कि रामपुर पुलिस द्वारा पवित्र श्रावण माह कावंड़ यात्रा हेतु हरिद्वार एवं बृजघाट आदि स्थानों से जल लाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कुशलता, रियल टाइम लोकेशन एव सम्पर्क बनाये रखने हेतु कावंड़ जत्था मोबाइल एप बनाया गया है, जिसे दिये गये क्यू0आर0 कोड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है ।
*क्या करें-*
श्रद्धालु दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन पर एप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल करेंगे ।
प्रतिदिन सुबह-शाम उक्त एप को ओपन करेंगें तथा फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर एवं कुशलता भरकर सेव करेंगे ।
उक्त मोबाइल एप का प्रयोग करते समय मोबाइल की लोकेशन ऑन रखेंगे ।
*अपीलः-*
जल लाने हेतु जनपद रामपुर से आने-जाने वाले समस्त श्रद्धालुओं से रामपुर पुलिस अपील करती है कि उक्त मोबाइल एप को अपने फोन में इंस्टाल कर प्रयोग करें । जिससे रामपुर पुलिस लगातार आपके सम्पर्क में रहकर आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके ।
आइये इस पवित्र श्रावण माह में कांवड यात्रा को श्रद्धा भाव से सकुशल संपन्न कराने में रामपुर पुलिस का सहयोग करें ।