जनपद रामपुर👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
रामपुर👉 जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर मे एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके सोने के कुंडल लूटने का मामला सामने आया है।पीड़िता प्रेमवती अभी उपचाराधीन है।घटना गुरुवार की है जब मोहल्ला साहूकारा निवासी डालचंद्र राठौर अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ हाईवे स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास गए थे।सत्संग के बाद करीब दस बजे दोनों घर वापस लौट रहे थे।डालचंद्र को अचानक कुछ काम याद आया और उन्होंने अपनी पत्नी को ई-रिक्शा से घर भेज दिया। ई-रिक्शा चालक ने प्रेमवती को नगर के मुख्य चौराहे पर छोड़ दिया।वहां एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया।आरोपी ने झूठा परिचय देकर महिला को झांसे में लिया और नशीला पदार्थ खिला दिया।नशे के प्रभाव में आने के बाद महिला की स्थिति बिगड़ गई।कुछ दूर चलने के बाद वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गई।इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के कानों के सोने के कुंडल निकाल लिए और फरार हो गया।राहगीरों ने बेहोश महिला को देखा और परिजनों को सूचित किया।परिवार वाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया।बाद में पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने नगर के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। यह घटना अब पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गई है।