नित्य समाचार👁👁
यूपी– देवरिया जिले में कोर्ट ने एक एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं !!
पुलिस ने 12 नवंबर को गोतस्करी के आरोप में दिलीप सोनकर को अरेस्ट किया। एनकाउंटर की कहानी बनाई कि दिलीप थाने की हवालात में बंद था। तभी उसे पेट में दर्द हुआ। पुलिस उसे लेकर अस्पताल जा रही थी। रास्ते में उसने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दिलीप के पैर में गोली लगी।
कोर्ट ने दिलीप सोनकर द्वारा पिस्टल लूटकर उसी से पुलिस पर फायरिंग करने पर सवाल उठाए। पूछा कि अगर फायरिंग हुई तो बुलेट का खाली खोखा कहां है? जब किसी को गोली नहीं लगी तो ये हत्या का प्रयास कैसे हुआ?
कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर सुशांत पाठक, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल सज्जन चौहान को पदीय शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ FIR करके 48 घंटे में सूचित करने का आदेश दिया है। साथ ही सब इंस्पेक्टर की उस पिस्टल को बैलेस्टिक जांच के लिए फोंरेसिक लैब भेजने को कहा है।

