जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
रामपुर। ब्लॉक सैदनगर में विभिन्न पंचायतों के पंचायत सहायकों की तहसील टांडा में ड्यूटी
लगाने से पंचायत सचिवालयों में ताले लग गए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। पंचायत सहायकों की अनुपस्थिति के कारण सचिवालयों में ऑनलाइन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ब्लॉक पंचायत सहायकों को तहसील में ड्यूटी लगाने से पंचायत सचिवालयों में ताले लग गए हैं। इससे ग्रामीणों को अपने कामों के लिए भटकना पड़ रहा है। पंचायत सहायकों की अनुपस्थिति के कारण सचिवालयों में ऑनलाइन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जबकि शासनादेश यह है कि पंचायत सहायकों से आवश्यक होने पर अन्य कार्य उनकी नियुक्ति की ग्राम पंचायत में ही कार्य जाय किसी अन्य ग्राम पंचायत, विकास खण्ड या मुख्यालय पर कार्य नही कराया कराया जाएगा। इसके बावजूद भी बीडीओ सैदनगर द्वारा विभिन्न पंचायतों के पंचायत सहायकों की निर्वाचन कार्य करने के लिए तहसील टांडा में ड्यूटी लगाई गई है, जिससे पंचायत सचिवालयों में ताले लगे हुए हैं और ग्रामीण परेशान है। यात्रा भत्ता बीमा कवर दिए बिना ही 6000 हजार रूपये के अल्प मानदेय पर गांव से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर अन्य तहसील टांडा में ड्यूटी लगाई गई है।

