पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त किसानों के खातों में हस्तांतरित


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

 

रामपुर👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा कटक से देशभर के किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई। जनपद रामपुर के 2.37 लाख किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किश्त से लाभान्वित हुए।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख एवं जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी ने दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा लघु एवं सीमांत कृषकों के साथ पीएम किसान सम्मान निधि के सजीव प्रसारण को देखा।

कृषि राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए पूर्व में 15,000 सोलर पंप दिए गए थे, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर 75,000 सोलर पंप दिए जाने का कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों की खेती के लिए बिजली बिलों को फ्री किए जाने के साथ-साथ आधुनिक कृषि यंत्र भी अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज के युवा पारंपरिक रोजगार छोड़कर आधुनिक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करा रही है।

कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने फसल अवशेष प्रबंधन एवं फार्मर रजिस्ट्री अभियान हेतु चलाये गये जागरुकता वैन को विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को बीजों की मिनी किट वितरित की।

इस अवसर पर किसान यूनियन प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से कृषि राज्यमंत्री को अवगत कराया, जिस पर कृषि राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!