जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
👉रामपुर किसान यूनियन ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर की कार्रवाई की मांग।
शनिवार रामपुर पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी रामपुर को सौंपा इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा धान खरीद केंद्रों पर खुलेआम नियमों की झज्जियां उड़ाई जा रही हैं पूरे जिले में कहीं पर भी कस्तूरी धान की खेती नहीं की जाती जबकि खरीद केंद्रों पर प्रतिदिन कई ट्रक कस्तूरी धान
तोला जाता है खेल इस तरह किया जाता है राइस मिलर पहले किसानों से ओने पोने दामों पर उनका धान खरीद लेते हैं फिर उनकी खतौनी आदि लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया जाता है और किसानों को कहा जाता है कि तुम्हारा पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करा देंगे और फिर बिहार से कस्तूरी धान मंगा कर किसान के नाम तुलवा दिया जाता है इसमें खरीद केंद्र प्रभारी को प्रति क्विंटल 100 से 150 रुपए कमीशन दिया जाता है यह खेल प्रतिवर्ष खेला जाता है उन्होंने आगे कहा नहर विभाग ने किसी भी नहर की मानक अनुरूप सफाई नहीं कराई है और घोटाले को छुपाने के लिए आधी अधूरी सफाई कराकर पानी छोड़ दिया है प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में सुनील कुमार सक्सेना इरशाद अली पाशा हारून पाशा वाजिद अली आबिद अली विनोद कुमार शनाब जहां लक्ष्मी देवी दिनेश कुमार सागर विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे

