*मुरादाबाद *
नित्य समाचार👁👁
*मुरादाबाद में रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अभियान शुरू किया। कारोबारियों के कड़े विरोध के चलते यह कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि जमीन रेलवे की है और इस पर लंबे समय से अतिक्रमण कर दुकानें संचालित की जा रही थीं। इसी क्रम में 85 दुकानदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी।*
*सोमवार को नोटिस के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई। रेलवे के मुताबिक अब तक 39 दुकानदार दुकानें खाली कर चुके हैं। सोमवार को दिल्ली बस अड्डे के सामने रेलवे की इंजीनियरिंग टीम और आरपीएफ बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और दुकानों को सील कर कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की।*
*इसका व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने साफ कहा कि जब तक प्रशासन उन्हें वैकल्पिक स्थान पर दुकानें नहीं देता तब तक कार्रवाई नहीं होने देंगे। विरोध बढ़ता देख भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और प्रशासनिक टीम से बातचीत की।*
*विधायक के हस्तक्षेप के बाद कुछ समय के लिए सील लगाने और आगे की कार्रवाई को रोक दिया गया। हालांकि इससे पहले कुछ दुकानों पर सील लगाए जाने की बात भी सामने आई है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि दुकानों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।*
*दुकानदारों ने कोर्ट में चल रहे केस से संबंधित पर्चे और बैनर दुकानों के बाहर लगा दिए हैं। बैनरों में रेलवे से अपील की गई है कि न्यायालय का निर्णय आने तक कोई कार्रवाई न की जाए। पूरे मामले में स्टेशन रोड पर दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही।*
*भारी संख्या में व्यापारी मौके पर डटे रहे और रेलवे की कार्रवाई का विरोध करते रहे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी।*

