बूलगढ़ी कांड का पीड़ित परिवार DM से मिला


नित्य समाचार👁👁

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बूलगढ़ी कांड का पीड़ित परिवार आज DM से मिला। उनकी कुछ बातें हैं -*

 

*1- उप्र सरकार ने जो मुआवजा दिया, वो कोर्ट केस पैरवी और 5 साल में घर के राशन पर खर्च हो चुका है।*

*2- CRPF सुरक्षा की वजह से हम कहीं भी नौकरी नहीं कर पा रहे। बिना पैसा एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा।*

*3- डर की वजह से बच्चे 5 साल से स्कूल नहीं गए हैं।*

 

*इस परिवार की मांग है कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार- गाजियाबाद/नोएडा में घर और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि हाथरस से दूर भयमुक्त होकर हम रह सकें।*

 

*14 सितंबर 2020 को दलित समाज की 19 वर्षीय युवती से कथित तौर पर 4 युवकों ने गैंगरेप किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 3 मार्च 2023 को कोर्ट ने 3 युवक बरी कर दिए। केवल एक व्यक्ति संदीप को गैर इरादतन हत्या में सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़ित परिवार को 5 साल से CRPF सुरक्षा मिली हुई है।*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!