: पुलिस चेकिंग के दौरान कार में मिले 22 लाख रुपये और 10 मोबाइल, अब आयकर विभाग करेगा जांच -*


गाजियाबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने एक गाड़ी में 22 लाख रुपए कैश और 10 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि इन पैसों से लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सकता था। पुलिस ने पूरा मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। अब इस मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर विशेष अभियान चल रहा है।

*22 लाख रुपये कैश और 10 मोबाइल मिले*

साहिबाबाद कोतवाली पुलिस गुरुवार की रात को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति को कार में आते हुए देखा। पुलिस ने कार को रोका और जांच की। जांच के दौरान कार में 22 लाख रुपये कैश और 10 मोबाइल मिले। पूछताछ में व्यापारी और चालक दोनों ही पुलिस को नकदी और फोन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे। पुलिस ने नकदी और 10 फोन जब्त कर लिए हैं।

*व्यापारी की पहचान हुई*

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि साहिबाबाद प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी टीम के साथ हिंडन एयर फोर्स के सामने बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने की वजह से वाहनों में शराब और नगदी ले जाने की चेकिंग हो रही थी। पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रही टाटा पंच गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक लिया। गाड़ी में सवार प्रवीण कुमार निवासी नजफगढ़ दिल्ली और चालक विनोद निवासी यमुनोत्री एनक्लेव नजफगढ़ दिल्ली से पूछताछ की गई जिसमें प्रवीण ने बताया कि वह मोबाइल व्यापारी है और दिल्ली करोलबाग में उसकी दुकान है। वह दोनों मोबाइल खरीदने के लिए दिल्ली से गाजियाबाद जा रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!