रामपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान अब तक हुए खर्च के मामले में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी सबसे आगे हैं। वे अब तक 23.52 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं सपा प्रत्याशी मोहिब्बुल्लाह नदवी दूसरे और बसपा प्रत्याशी जीशान खां तीसरे नंबर पर हैं। रामपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इस सीट पर भाजपा से घनश्याम सिंह लोधी, सपा से मोहिब्बुल्लाह नदवी, बसपा से जीशान खां चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा तीन अन्य प्रत्याशी भी हैं। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से तमाम गाइडलाइन जारी की गई हैं। इसके तहत चुनाव में प्रत्याशी के खर्च की सीमा 95 लाख रुपये तय की है। आयोग के आदेश पर प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय हो जाने के बाद इनके एक-एक खर्चे पर आयोग की ओर से नजर रखी जा रही है।
चुनावी खर्चे का मीटर नामांकन दाखिल होने के बाद से शुरू किया गया है। चुनाव में लगे प्रत्याशियों की ओर से चुनाव में अब तक किए गए खर्चे का ब्योरा व्यय प्रेक्षक के साथ ही इसके लिए गठित टीमों के समक्ष रख दिया गया है।
हर 10 दिन में खर्च का ब्योरा प्रत्याशियों की ओर से दिया जाता है। चुनाव आयोग को दिए गए ब्योरे के अनुसार चुनाव में अब तक खर्च के मामले में भाजपा प्रत्याशी सबसे आगे हैं। इसके बाद सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी ने 4.62 लाख रुपये खर्च किए हैं और बसपा प्रत्याशी जीशान खां ने 3.37 लाख रुपये खर्च किए हैं। अभी मतदान में पांच दिन बाकी हैं। ऐसे में प्रत्याशियों के खर्च का ग्राफ और ऊपर जाएगा।
प्रचार में रखा जा रहा एक एक रुपए का हिसाब
चुनाव आयोग की ओर से गठित टीमों की ओर से बड़ी जनसभा हो या फिर नुक्कड़ सभा हो। हर चीज का हिसाब रखा जा रहा है। आयोग की टीमें फूलों की माला से लेकर माइक, टोपियों व दिए जाने वाली पानी की बोतलों तक का हिसाब-किताब रख रही हैं। इसके अलावा मेज कुर्सियों के रेट पहले से ही फिक्स रखे गए हैं। इन पर भी प्रशासन की पैनी निगाह है।
भाजपा के घनश्याम लोधी 2352822
सपा के मोहिब्बुल्लाह नदवी 462885
बसपा के जीशान खां 337983
निर्दलीय शिव प्रसाद 66620
एमडीपी के अरशद वारसी 34618
निर्दलीय महमूद प्राचा 45280