रामपुर / मिलक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगतपुर में पिला खार नदी पर पुल न बनने को लेकर ग्रामीण लोगों में आक्रोश पनप रहा है लगभग काफी समय से पुल की समस्या को लेकर ग्रामीण लोग मंत्री, सांसद , विधायकों से पुल बनवाने को लेकर कई वार शिकायत की लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण चालू नहीं हुआ जगतपुर ग्राम पंचायत के तीन मजरा हैं जिसमे एक मजरा पिला खार नदी के पार है और उनकी जमीन है दूसरी पर है जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और जब नदी में अधिक पानी आ जाता है तो उनका निकलना दुश्वार हो जाता है जिसके कारण आसपास के ग्रामीण लोगों ने मंत्री एवं विधायक और सांसद से पुल बनवाने को लेकर कई बार मुलाकात की लेकिन पुल नहीं बना सिर्फ आश्वासन ही मिला जगतपुर ग्राम पंचायत के सभी लोगों का कहना है कि जब तक पुल का निर्माण नहीं होगा हमारा पुरा ग्राम पंचायत लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेगा । लोगों का कहना है की जगतपुर ग्राम पंचायत का पुल पास हो गया है लेकिन उसको कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है यह सरासर हमारे लोगों के साथ गलत किया जा रहा है
जगतपुर की जनता करेगी वोट बहिष्कार : पुल नहीं तो वोट नहीं
