👉 *यूपी के पीलीभीत में एक गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर प्रशासन से अपनी मांग मनवा ली*
यूपी के पीलीभीत में एक गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर प्रशासन से अपनी मांग मनवा ली। पिछले पांच महीने से ये लोग गांव का रास्ता खोले जाने की मांग कर रहे थे।असल में गांव के लोग पहले बगल की आफिसर्स कॉलोनी होकर आते-जाते थे। प्रशासन ने पिछले साल नवम्बर महीने में दीवार चलाकर इस रास्ते को बंद करा दिया था। लोग तभी से इस रास्ते को खोलने की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा था। शुक्रवार को गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया और रास्ता खोले जाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंचे अफसरों ने गांववालों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब गांववाले टस से मस नहीं हुए तो प्रशासन को झुकना पड़ा। अंतत: 5 महीने पहले बनी दीवार तोड़ दी गई और रास्ता खोल दिया गया।