*थाना पटवाईः- अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 09 आरोपी (06 पुरुष / 03महिलाओ) को किया गया गिरफ्तार ।*
दिनांक 22/23.04.2024 की रात्रि को मुखवबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बिलासपुर के नेतृत्व में थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा थाना पटवाई क्षेत्र के एक ग्राम में एक घर से अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 09 आरोपी (पुरुष/ महिलाओ) को गिरफ्तार किया गया । अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों में से 5 पुरूष जनपद रामपुर के रहने वाले हैं तथा 1 पुरूष जनपद मुरादाबाद का निवासी है इनके साथ 02 महिलाएं जनपद बरेली की निवासी हैं तथा 01 महिला जनपद रामपुर की निवासी है । मौके पर अभियुक्त व अभियुक्ता आपत्तिजनक स्थिति में मिले व मौके पर अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पटवाई मे अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
—————————————