उप ज़िला अधिकारी एवम् तहसीलदार बिलासपुर की चल अचल सम्पत्ति का विवरण मांगा
– चल अचल संपत्ति के विवरण को लेकर हड़कंप मचा
बिलासपुर। आरटीआई आवेदन के माध्यम से तीन बिंदुओं की सूचना में एसडीएम एवम् तहसीलदार बिलासपुर कार्यालय में समूह ग तक के कर्मचारियों की चल अचल सम्पत्ति का विवरण मांगा है
ज्ञातव्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार मानव संपदा पोर्टल पर उक्त सूचना को अपलोड करना है। न करने वाले कर्मचारीयों पर अनुशासनिक कार्यवाही के साथ साथ प्रमोशन पर रोक लगा दी जाएगी ।इसके साथ ही राजस्व संहिता की धारा 67 की भी जानकारी मांगी है।
आरटीआई एक्टिविस्ट जयदीप गुप्ता ने इसके साथ राजस्व संहिता की धारा 80 में भू उपयोग परिर्वतन दाखिल खारिज की लंबित पत्रावलियों एवम् उप निवेश ग्रामों में विरासत दर्ज़ सम्बन्धी सूचना मांगी ।