*कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक साधेगा कई निशाने*
कांग्रेस अमेठी-रायबरेली पर मास्टर स्ट्रोक खेल सकती है। तस्वीर एक से दो दिन में बिल्कुल साफ होगी। फिलवक्त सूत्रों का दावा है अमेठी से प्रियंका गांधी और रायबरेली से कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिका अर्जुन खड़गे प्रत्याशी हो सकते हैं। गर ये दो चेहरे सामने आए तो न सिर्फ यूपी के कई सीटों पर इसका सीधा इंपैक्ट पड़ेगा बल्कि कांग्रेस इससे यूपी में दलित वोट बैंक में इंडिया गठबंधन में सीधे सेंधमारी भी करेगी। कांग्रेस ये भी संदेश देगी कि एक प्रेसिडेंट के स्थान पर दूसरा आया तो वो भी प्रेसिडेंट ही है। इसके अलावा अमेठी में अदाकारा की अदाकारी एक भी काम नहीं आएगी। इसलिए कि स्मृति का आम पब्लिक को लेकर अहंकार प्रियंका के प्यार की लहरों में डूब जाएगा। और ऐसा हुआ तो ये सीधे मोदी की हार होगी।