UP में BJP `हाफ`, क्या CM योगी आदित्यनाथ इस्तीफा देंगे


UP में BJP `हाफ`, क्या CM योगी आदित्यनाथ इस्तीफा देंगे?

 

क्‍या सीएम योगी आदित्‍यनाथ खराब प्रदर्शन की जिम्‍मेदारी लेते हुए पद से इस्‍तीफा देंगे? ये बात इसलिए अहम है क्‍योंकि महाराष्‍ट्र में खराब प्रदर्शन की जिम्‍मेदारी लेते हुए वहां के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्‍तीफे की पेशकश की है.

 

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा नुकसान यूपी से हुआ है. 10 वर्षों में पहली बार यूपी में पार्टी ने इतना खराब प्रदर्शन किया है और सपा के बाद टैली के लिहाज से वो दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भाजपा को जहां अपने दम पर 33 वहीं सपा को 37 सीटें मिली हैं. सपा ने लोकसभा चुनावों में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया है. इसके बाद से ही सूबे की सियासत में बीजेपी के अंदरखाने खलबली मच गई है. बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन की जिम्‍मेदारी कौन लेगा ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ है? सवाल ये भी उठ रहा है कि क्‍या सीएम योगी आदित्‍यनाथ खराब प्रदर्शन की जिम्‍मेदारी लेते हुए पद से इस्‍तीफा देंगे? ये बात इसलिए अहम है क्‍योंकि महाराष्‍ट्र में खराब प्रदर्शन की जिम्‍मेदारी लेते हुए वहां के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्‍तीफे की पेशकश की है. फडणवीस आज शाम दिल्‍ली पहुंच सकते हैं. उनको कल संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्‍सा लेना है. उनकी बीजेपी आलाकमान से खुद को महाराष्‍ट्र सरकार से बाहर रखने की अपील के बाद बड़े नेताओं से मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. इसी तरह सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी आज शाम दिल्‍ली पहुंच रहे हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!