राजीव यंग बॉडी बिल्डिंग यंग की ओर से मिस्टर रामपुर चैंपियनशिप और मिस्टर रोहिलखंड नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप का आयोजन किया


राजीव यंग बॉडी बिल्डिंग यंग की ओर से मिस्टर रामपुर चैंपियनशिप और मिस्टर रोहिलखंड नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप का आयोजन किया गया यह आयोजन शाह जमाली बैंक्विट हॉल बिलासपुर गेटमैं दिनांक 14 जुलाई 2024को शाम 8 बजे शुरू हुआ जो रात्रि 12:00 बजे तक चला जिसमें मंडल एवं यूपी के बॉडी बिल्डर भाग लिया जिसमें मिस्टर रामपुर का

मिस्टर रोहिलखंड का खिताब जीता इरफान अली ने रोहिलखंडऔर नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप का

मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता विष्णु कुमार बरेली के मस्कुलर मन

मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता मस्कुलर जीशान भाई

और मस्कुलर मैन फैसल कुरेशी मुरादाबाद ने जीत दर्ज करा कर प्रदेश का नाम रोशन किया माहिर अली ने मिस्टर रामपुर का खिताब जीतकर रामपुर का नाम रोशन किया

बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक्स ओपन चैंपियनशिप का आयोजन राजीव यंग बॉडी बिल्डिंग क्लब रामपुर की ओर से आयोजित किया गया जिसमें फर्रुखाबाद बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा ,संभल, चंदौसी, हापुर ,सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, जसपुर उत्तराखंड, रुद्रपुर उत्तराखंड ,और अलीगढ़ मिलक आदि के बॉडी बिल्डर ने प्रतियोगिता में भाग लिया मंडल के जिले के बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में 55, 60, 70 ,75, 80,85, किलोग्राम भर वर्ग के बॉडी बिल्डर हिस्सा

जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जाटव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार सागर ने कहा कि फिटनेस के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित होनी चाहिए, इससे युवाओं को इसके प्रति रुझान भी बढ़ता है। सभी युवाओं एवं बूढ़े आह्वान किया कि वे एक्सरसाइज को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करें क्योंकि आजकल फास्ट फूड खाने का चलन चल रहा है फास्ट फूड खाने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा घातक है कहा की युवा रीड की हड्डी है आज युवा वर्ग जिस तरह से नशे की लत में लगा हुआ है उससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है आपके माता-पिता भी स्वस्थ रहेंगे क्योंकि सबसे ज्यादा फिक्र माता पिता को अपनी औलाद की होती है अगर औलाद को गलत लत लग जाए तो परिवार ना खुश रहता है और यदि अच्छी लत लग जाए तो मां-बाप बहुत खुश होते हैं

जजिस ————-साद अली बिजनौर से इरफान अली बिजनौर से दानिश मुरादाबाद से और फैसल कुरेशी अमरोहा आदि ने सभी बॉडी बिल्डरों का बार-बार परीक्षण किया और इमानदारी से जो इसके हकदार थे उनको ही नवाजा गया इसमें कोई भेदभाव कमेटी द्वारा नहीं किया गया जूनियर द्वितीय तृतीय सीनियर द्वितीय तृतीय के युवाओं द्वारा उन्हें भी नाम देकर उनका हौसला अफजाई की गई इनाम

कार्यक्रम में मुख्य रूप रेहान खान वसीम खान हनी कुरैशी नदीम खान अदनान खान सोहेल काशिफ शाहिद शानू मियां तस्लीम मियां तौसीफ प्रधानउस्ताद सैयद आदि युवाओं ने भाग लिया

 

 

 

 

चतुर्थ स्थान प्रथम स्थान मुरादाबाद शिवा द्वितीय स्थान अलीगढ़ राहुल तृतीय स्थान मुरादाबाद फुरकान खान चतुर्थ स्थान मुरादाबाद

चतुर्थ स्थान

चतुर्थ स्थान प्रतियोगिता 65-70 किलोग्राम में मोहम्मद नदीम मिलक प्रथम रोहित द्वितीय स्थान अलीगढ़ अंकुर चौहान तृतीय स्थान

प्रतियोगिता 65-70 किलोग्राम में मोहम्मद नदीम मिलक प्रथम रोहित द्वितीय स्थान अलीगढ़ अंकुर चौहान तृतीय स्थान जिला बरेली

प्रतियोगिता 65-70 किलोग्राम में मोहम्मद नदीम मिलक प्रथम रोहित द्वितीय स्थान अलीगढ़ अंकुर चौहान तृतीय स्थान जिला बरेली

प्रतियोगिता 70-75किलोग्राम में प्रमोद पाल मुरादाबाद प्रथम स्थान राहुल मुरादाबाद द्वितीय स्थान मनवीर सिंह मिलक तृतीय स्थान हासिल किया है

प्रतियोगिता 75-80,किलोग्राम में मोहम्मद इरशाद प्रथम स्थान नईम खान बरेली द्वितीय स्थान जुबेर अली बरेली तृतीय स्थान मुरादाबाद चतुर्थ स्थान तस्लीम मिलक जिला रामपुर पांचवा स्थान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!