मेरठ में 16 साल की नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी हसीन को गिरफ्तार किया है। आरोपी हसीन ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसका मर्डर किया। वो अब तक प्रेमिका को ढाई लाख रुपये दे चुका था। प्रेमिका उसे बार-बार रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीती 23 जुलाई 2024 को सरधना क्षेत्र में एक किशोरी का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। मृतक लड़की की पहचान इलाके के ही रहने वाली महक के तौर पर हुई थी जो 21 जुलाई 2024 से लापता था। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी, मृतका के परिजनों ने गैंगरेप और चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान छुपाने का आरोप लगाया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी के गांव के ही रहने वाले हसीन नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। पुलिस हसीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।हसीन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि किशोरी से लगातार ब्लैकमेल कर पैसे मांगा करती थी। डेढ़ साल में वो किशोरी को लगभग ढाई लाख रुपये दे चुका था। इसके अलावा हसीन ने पुलिस को बताया कि वो कोई काम नहीं करता भाई के साथ दुकान पर बैठता था। हर बार रुपये अरेंज करने में उसे मुश्किल हो रही थी। इन बातों से परेशान होकर उसने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी ने रेस्टोरेंट चलने के बहाने से उसे बुलाया और स्कूटी पर बैठाकर उसे गांव के ही एक गन्ने के खेत में ले गया। जहां चाकू से उसकी गर्दन काट दी और शव को वहीं फेंक कर फरार हो गयारेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठ रही थी प्रेमिका
इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि 23 तारीख को मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का शव मिला था। मृतका के परिजनों द्वारा यह बताया गया था कि गांव के ही रहने वाले हसीन नाम के युवक ने उसका अपहरण कर हत्या की है। इस शिकायत पर केस दर्ज किया और गहराई से मामले की जांच शुरू की।
पुलिस को पता चला कि हसीन और किशोरी की दोस्ती थी। हसीन ने 21 तारीख को योजना के तहत किशोरी को रेस्टोरेंट ले जाने के लिए बुलाया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि किशोरी के आरोपी से प्रेम संबंध थे और लड़की उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। आरोपी ने यह भी बताया कि वो लड़की को करीब ढाई लाख रुपये तक दे चुका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर तेजाब डालने की पुष्टी नहीं हुई है